धोनी के न होने से कुलदीप-चहल की जोड़ी नजर आ रही है बेअसर, रोचक आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे
NDTV India
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज (India vs England ODI Seires) का आखिरी मैच रविवार 28 मार्च को खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है. ऐसे में अब तीसरा वनडे मैच सीरीज का निर्णायक साबित होने वाला है.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज (India vs England ODI Seires) का आखिरी मैच रविवार 28 मार्च को खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है. ऐसे में अब तीसरा वनडे मैच सीरीज का निर्णायक साबित होने वाला है. सीरीज का पहला वनडे मैच भारत ने जीता था और साथ ही दूसरा मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही थी. भारत के गेंदबाजों का परफॉर्मेंस खासकर दूसरे वनडे में बेहद ही खराब रहा था. सबसे बड़ी चिंता की बात कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे गेंदबाज का न चल पाना. कुलदीप के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. उन्होंने अपने 10 ओवर में 84 रन खर्च करा दिए, ऐसे में कोहली के पास तीसरे वनडे मैच में कुलदीप को बाहर बैठाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है.More Related News