धूलभरी आंधी से चीन में हाहाकार, भूरा-पीला हुआ बीजिंग का आसमान, एक दशक में सबसे बुरा हाल
NDTV India
उत्तरी मंगोलिया में धूलभरी आंधी ने ज्यादा तबाही मचाई है. वहां हवा की गुणवत्ता बेदह खराब श्रेणी में पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया है कि तूफान की वजह से कई लोगों की जानें गई हैं और दर्जन भर से ज्यादा लोग लापता हैं. धूल भरी आंधी की वजह से बीजिंग में विजिविलिटी 500 मीटर से भी कम रह गई.
चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को एक दशक के अंदर सबसे भयानक धूलभरी आंधी और तूफान आया. इससे बीजिंग का आसमान गहरे भूरे-पीले रंग का हो गया. शहर में अंधेरा सा छा गया है, आंधी की वजह से शहर के कई इलाकों में दिन में लाइट जलानी पड़ी. बीजिंग में वायु गुणवत्ता स्तर 1000 को पार कर गया, जिसे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने सबसे ज्यादा घातक बताया है. सिर्फ दो हवाई अड्डों पर ही 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि कई लेट से चल रही हैं.More Related News