
धूम मचाने आ रहा है बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरे वाला 5G Smartphone, डिजाइन और फीचर्स जान आप भी कहेंगे- OMG
Zee News
Fairphone 4 फोन लॉन्च होने वाला है. लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत और फीचर्स का खुलासा हो गया है. जिसको पढ़कर लगता है कि यह वाकई शानदार फोन होगा. आइए जानते हैं Fairphone 4 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. Fairphone 4 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. उसके पहले ही फोन को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं. जिनको पढ़कर लगता है कि यह फोन वाकई शानदार होने वाला है. लीक में स्मार्टफोन के कुछ आकर्षक रेंडर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं Fairphone 4 में क्या खास होगा...
सामने आईं तस्वीरों को देखकर लगता है कि Fairphone 4 दमदार फीचर्स और डिजाइन के मामले में अपने पिछले फोन्स को काफी पीछे छोड़ देगा. लीक्स की मानें तो Fairphone 4 की कीमत 600 यूरो (52,131 रुपये) हो सकती है.
More Related News