![धूम्रपान और शराब का सेवन आपको बना सकता है अंधा, डॉक्टरों ने दी चेतावनी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/03/20/2709950-smoking.png?im=FitAndFill=(600,315))
धूम्रपान और शराब का सेवन आपको बना सकता है अंधा, डॉक्टरों ने दी चेतावनी
Zee News
धूम्रपान के कारण आंखों समेत पूरे शरीर में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे मैक्यूलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद जैसी स्थितियों के विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है.
नई दिल्ली: अगर आप धूम्रपान के साथ-साथ शराब पीने के भी आदी हैं, तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है. अगर आप ऐसा करते रहेंगे, तो भविष्य में आप देखने की क्षमता खो सकते हैं.डॉक्टरों के मुताबिक धूम्रपान से दिल, लीवर और फेफड़े तो खराब होते ही हैं, लेकिन इसका नकारात्मक असर आपकी दृष्टि क्षमता पर भी पड़ सकता है.
More Related News