धुंधली हुई भारत की आस, अदालती सुनवाई पूरी होने तक डोमिनिका में ही रहेगा भगोड़ा मेहुल चौकसी
ABP News
एंटीगुआ-बार्बुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने डोमेनिका सरकार से चौकसी को वापस भेजने की बजाए भारत को सौंपने का आग्रह किया था. लेकिन डोमेनिका ने भारत के देने की बजाए उसे एंटीगुआ-बार्बुडा भेजने का फैसला किया.पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगा करे भागे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी विदेशों में जा बसे थे. नीरव जहां ब्रिटेन पहुंच गया था वहीं मेहुल जनवरी 2018 से कैरेबियाई मुल्क एंटीगुआ बार्बुडा में रह रहा था.
नई दिल्ली: कैरेबियाई देश डोमेनिका में पकड़े गए आर्थिक अपराध के भगोड़े मेहुल चौकसी को हासिल करने की भारत की आस अब धुंधली होने लगी है. डोमेनिका की अदालत ने चौकसी की याचिका का स्वीकार करते हुए सुनवाई पूरी होने तक उसे देश में ही रखने का आदेश दिया है. साथ ही उसे अपने वकीलों से मिलने की इजाजत देते हुए कोविड टेस्ट करा क्वारंटीन में रखे जाने को कहा है. कोर्ट ने चौकसी को डोमेनिका-चाइना अस्पताल ले जाने की मंजूरी दीMore Related News