धान का उठान न होने और पराली जलाने पर FIR... पंजाब के अलग-अलग शहरों में किसानों का प्रदर्शन
AajTak
किसान नेता सरवान पांडर ने कहा कि पंजाब के किसान बुरी तरह से पीड़ित हैं. धान को मंडियों में नहीं खरीदा जा रहा है और न ही लिफ्टिंग हो रही है. इतना ही नहीं, किसानों को पराली के नाम पर एफआईआर दर्ज कर पीड़ित किया जा रहा है.
धान का उठान न होने और पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर किसानों ने पंजाब में 4 अलग-अलग जगहों पर हाईवे को ब्लॉक किया. किसानों ने फागवाड़ा में नेशनल हाईवे ब्लॉक कर दिया. इसके चलते अमृतसर-दिल्ली हाईवे काफी प्रभावित रहा. इसके साथ ही किसान संगठनों ने मोगा, संगरुर और बटाला में भी हाईवे को ब्लॉक किया.
आजतक से बात करते हुए किसान नेता सरवान पांडर ने कहा कि पंजाब के किसान बुरी तरह से पीड़ित हैं. धान को मंडियों में नहीं खरीदा जा रहा है और न ही लिफ्टिंग हो रही है. इतना ही नहीं, किसानों को पराली के नाम पर एफआईआर दर्ज कर पीड़ित किया जा रहा है. पांडर ने कहा कि पंजाब सरकार ने धान के मौसम से पहले विस्तृत व्यवस्था की होगी. लेकिन आज किसान मंडियों में अंतहीन इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फसल नहीं खरीदी जा रही है.
किसानों के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने को लेकर पांडर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. किसान नेता ने कहा कि क्या सिर्फ प्रदूषण के लिए किसान जिम्मेदार हैं? क्या औद्योगिक प्रदूषण नहीं हो रहा है. लेकिन किसानों को बिना कारण के परेशान किया जाता है.उन्होंने कहा कि हम एक समाधान चाहते हैं और आशा करते हैं कि केंद्र और राज्य दोनों किसानों के संकटों को हल करने के लिए एक साथ आएंगे, लेकिन तब तक हम सड़कों पर बैठे रहेंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.