
धर्म परिवर्तन मामला: परिवार का दावा- बहला फुसलाकर बेटे का बदला गया धर्म, सोशल मीडिया के ज़रिए उकसाया
ABP News
नोएडा सेक्टर 93 में रहने वाली शिवानी सक्सेना बताती हैं कि 5 मई 2018 को उनका 17 साल (2018 में 17 साल उम्र थी) का बेटा दर्श घर से चला गया था. जिसके बाद अब तक वापस नहीं लौटा.
नई दिल्ली: हाल ही में यूपी एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार कर यह दावा किया था कि 2 लोगों ने 1000 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया है. इस बीच नोएडा सेक्टर 93 में रहने वाले एक परिवार ने यह दावा किया है कि उनके बेटे को भी बहला-फुसलाकर हिंदू से मुसलमान बना दिया गया है. इतना ही नहीं इनका बेटा लगभग 1000 दिन पहले घर छोड़कर जा चुका है. परिवार का दावा है कि बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए सोशल मीडिया पर चैटिंग के माध्यम से उकसाया गया. उसे इस कदर अपनी बातों में फंसाया गया कि उसने कलमा पढ़ने से शुरुआत करते हुए इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया. परिवार ने 3 साल पहले अपने बेटे की गुमशुदगी नोएडा पुलिस में दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक उनके बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही परिवार को यह जानकारी मिली कि उनके बेटे ने अपना असली नाम दर्श सक्सेना की जगह रेहान अंसारी या मोहम्मद रेहान के नाम रख लिया है.More Related News