धर्म परिवर्तन करने वाली महिला की हाई कोर्ट से गुहार, पुलिस-मीडिया से बचाएं - प्रेस रिव्यू
BBC
दिल्ली हाई कोर्ट में एक महिला ने याचिका दायर करके अपील की है कि उसे पुलिस, मीडिया और निगरानी संगठनों से सुरक्षा दी जाए.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले की एक 29 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि उसके मुस्लिम धर्म अपना लेने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस, कई मीडिया संगठन और निगरानी समूह उसको धमकियां दे रहे हैं. द हिंदू अख़बार के अनुसार, महिला ने ख़ुद की, अपने परिवार की और अपनी निजता की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. महिला ने अपनी याचिका में कहा है कि वो दिल्ली में रहती है लेकिन मूलतः यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली है और उसने 'अपनी इच्छा से अपना धर्म परिवर्तन किया है और रोज़ाना मीडिया में उसके और उसके परिजनों के बारे में दुर्भावनापूर्ण सामग्री छापी जा रही है जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए.' यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्यों नहीं रुक रहा हिंदू और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन? याचिका के अनुसार, महिला ने 27 मई को 'अपनी इच्छा से और बिना किसी धमकी या दबाव के' इस्लाम धर्म स्वीकार किया था.More Related News