![धर्मेंद्र ने अपने प्यार के लिए गाया 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाना, वीडियो में देखें 'ही-मैन' का रोमांटिक अंदाज](https://c.ndtvimg.com/2021-06/2qe42roo_dharmendra-deol_625x300_18_June_21.jpg)
धर्मेंद्र ने अपने प्यार के लिए गाया 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाना, वीडियो में देखें 'ही-मैन' का रोमांटिक अंदाज
NDTV India
धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने प्यार को 60 के दशक में मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया बेहद ही पॉपुलर गाना अभी ना जाओ छोड़ कर डेडिकेट किया है. फैंस का इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहा है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिनेमा जगत में अपने शानदार अभिनय और अपने एक्शन की वजह से जाने जाते हैं. उनका अनोखा अंदाज ही फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. बस यही वजह थी कि 60 के दशक में फैंस ने उन्हें 'ही-मैन' के नाम से पुकारना शुरू कर दिया. 85 साल के हो चुके धर्मेंद्र आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो फैंस द्वारा खास पसंद किया जा रहा है.More Related News