धर्मेंद्र की इस बात से इम्प्रेस हो गई थीं हेमा मालिनी, तारीफ में कही थी ये बात
ABP News
हेमा के अनुसार, धर्मेंद्र ने कभी भी उन्हें काम करने से नहीं रोका. हेमा यह भी बताती हैं कि धरम जी को खुद एक्टिंग का बेहद शौक है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के लीजेंड्री कपल्स में से एक हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी साल 1980 में हुई थी, इस स्टार कपल की दो बेटियां भी हैं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी से धरम पाजी ने दूसरी शादी की थी. एक्टर की पहली शादी महज 19 साल की उम्र में अपने परिवार की मर्जी से प्रकाश कौर से हुई थी. पहली शादी से धर्मेंद्र के घर चार बच्चों का जन्म हुआ जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और अजेता हैं. बहरहाल, आज हम आपको हेमा मालिनी के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं. इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने और धर्मेंद्र के बारे में खुलकर बात की थी. हेमा ने कहा था कि, धर्मेंद्र से शादी होना उनकी लाइफ का दूसरा सबसे बड़ा पल था. हेमा ने इसे समझाते हुए बताया कि उनकी पूरी लाइफ आर्ट्स, खासकर डांस के लिए समर्पित रही, उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहां उन्हें डांस का हुनर विरासत में मिला था. हेमा ने इस इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मां हमेशा यही चाहती थीं मैं डांस में आगे बढूं.