
धर्मांतरण मामला: शक के घेरे में नोएडा डेफ सोसायटी के शिक्षक और कर्मचारी, इन सवालों के जवाब तलाश रही है ATS
ABP News
धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस को नोएडा डेफ सोसायटी के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. संस्थान से जुड़े शिक्षक और कर्मचारियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. यही, वजह है कि यूपी एटीएस का शक और गहराता जा रहा है.
नोएडा: धर्मांतरण मामले में नोएडा डेफ सोसायटी का नाम सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने जांच तेज कर दी है. एटीएस ने ये जानने की कोशिश शुरू कर दी है कि स्कूल से जुड़े शिक्षक और कर्मचारियों की धर्मांतरण मामले में क्या भूमिका थी. एटीएस ने जब इस संस्थान से जुड़े शिक्षक और कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो सभी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. यही, वजह है कि यूपी एटीएस का शक और गहराता जा रहा है. सामने आया नोएडा डेफ सोसायटी का नाम बता दें कि, उत्तर प्रदेश एटीएस ने जब दिल्ली से दो आरोपियों जहांगीर और उमर गौतम को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सबसे पहले नोएडा डेफ सोसायटी का ही नाम लिया. दोनों ने बताया कि यहां के छात्रों का धर्मांतरण कराया है और इस संस्थान के जरिए ही वो और कई संस्थानों से संपर्क साध रहे थे. यही, वजह है कि एटीएस ने नोएडा डेफ सोसायटी से जुड़े सभी शिक्षक और कर्मचारियों के बारे में जानकारी खंगालनी शुरू कर दी है ताकि ये पता चल सके कि इस संस्थान से जुड़े लोगों की भूमिका धर्मांतरण मामले को लेकर क्या थी.More Related News