![धर्मांतरण का मुद्दा, उससे जुड़ा क़ानून और ईसाइयों का डर](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/842C/production/_123563833_p0bssw7d.jpg)
धर्मांतरण का मुद्दा, उससे जुड़ा क़ानून और ईसाइयों का डर
BBC
ईसाई प्रचारक और ईसाई धर्म में प्रवेश करने वाले कहते हैं मोदी सरकार के तहत उन पर अत्याचार काफ़ी बढ़े हैं. लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त क्या है?
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी अधिनियम पेश किया है.
अब तक दस राज्यों ने या तो धर्मांतरण के ख़िलाफ़ क़ानून पारित किया है या बिल पेश किया है. दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों का कहना है कि ईसाई संस्थाएं हिंदुओं को प्रलोभन देकर या पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कर रही है.
उधर ईसाई प्रचारक और ईसाई धर्म में प्रवेश करने वाले कहते हैं मोदी सरकार के तहत उन पर अत्याचार काफ़ी बढ़े हैं.
लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त क्या है? इस पर बीबीसी हिंदी की एक विशेष रिपोर्ट.
वीडियो: ज़ुबैर अहमद और काशिफ़ सिद्दीक़ी
More Related News