
‘धरती से आसमान तक’ चलने वाला बच्चा
BBC
नौ साल का बच्चा टिम क्यों चलकर जुटा रहा है पैसे.
नौ साल का एक बच्चा जिसे एक बहुत दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी है. उसके हड्डियों के जोड़ों में दिक़्क़त होती है. बावजूद इसके, वो इतनी दूरी चलकर तय कर चुका है जो धरती और आसमान के बराबर मानी जाती हो. टिम को हाइपरमोबाइल एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम बीमारी है. ऑटिज़्म है. फिर भी उन्होनें हिम्मत नहीं हारी है और ब्रिटेन में अपने घर टक्सफ़ोर्ड के आसपास चल कर चैरिटी के ज़रिए अपने लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News