
'धरती पर न लौटने पर Jeff Bezos' 41000 लोगों ने याचिका पर किए दस्तखत, समझिए मामला
Zee News
Jeff Bezos Space Plan: Amazon के फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस इंसान जेफ बेजोस स्पेस जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने 7 जून को ऐलान किया है कि वो अपने भाई के साथ 20 जुलाई को स्पेस की यात्रा पर निकलेंगे, लेकिन खबर ये नहीं, बल्कि ये है कि हजारों लोग ये चाहते हैं कि जेफ बेजोस जब स्पेस जाएं
नई दिल्ली: Amazon के फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस इंसान जेफ बेजोस स्पेस जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने 7 जून को ऐलान किया है कि वो अपने भाई के साथ 20 जुलाई को स्पेस की यात्रा पर निकलेंगे, लेकिन खबर ये नहीं, बल्कि ये है कि हजारों लोग ये चाहते हैं कि जेफ बेजोस जब स्पेस जाएं तो लौटकर धरती पर ही न आएं. ऐसी एक याचिका पर 41,000 लोगों ने दस्तखत किए हैं. ये लोग जेफ बेजोस को स्पेस में जाने के बाद धरती पर वापसी से रोकना चाहते हैं. स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक बेजोस ने अपने भाई मार्क बेजोस के साथ जब स्पेस में जाने का ऐलान किया, तो इसके तीन बाद ही दो याचिकाएं दाखिल की गईं, जिसमें ये कहा गया कि बेजोस को धरती पर दोबारा लौटने न दिया जाए. उनकी इस पहले ने जोर पकड़ा और महज 10 दिन में हजारों फॉलोअर्स लोग इस मुहिम से जु़ड़ गए.More Related News