
धरती दस साल पहले ही 1.5 डिग्री ज्यादा गर्म हो जाएगी, जलवायु परिवर्तन पर नई रिपोर्ट ने बजाई खतरे की घंटी
NDTV India
संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (Climate Change Report) ने अपनी छठवीं आकलन रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर समुद्र का जल स्तर (sea level) 1901 से 2018 के बीच औसतन 0.20 मीटर बढ़ा है.
Climate Change Report : धरती का तापमान बढ़ने यानी ग्लोबल वार्मिंग का खतरा हमारी आशंकाओं से भी कहीं ज्यादा गहरा है. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन पैनल (UN Climate Change Panel Report) की ताजा रिपोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर ग्लोबल वार्मिंग के हॉटस्पॉट बन गए हैं, क्योंकि वहां वातावरण को ठंडा रखने के पानी और वनस्पति के स्रोतों की कमी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर समुद्र का जल स्तर (sea level) 1901 से 2018 के बीच औसतन 0.20 मीटर बढ़ा है.More Related News