धरती का वो ख़ज़ाना जिसके लिए भविष्य में छिड़ सकती है जंग
BBC
तेल और गैस की जगह आने वाले समय में देशों के बीच इन खनिजों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है.
तेल और गैस इस समय पूरी दुनिया में कई विवादों की वजह बना हुआ है लेकिन आने वाले समय में ये होड़ कुछ और खनिजों के लिए भी हो सकती है.
बात आठ मार्च की है जब सुबह 5:42 बजे निकल की कीमत इतनी तेज़ी से बढ़नी शुरू हुई कि लंदन मेटल एक्सचेंज में अफ़रा-तफ़री मच गई.
18 मिनट के अंदर निकल की कीमत एक लाख डॉलर प्रति टन पहुंच गई थी. इसके चलते निकल के काम को रोकना तक पड़ा.
वहीं, ये रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ही निकल की कीमत में पिछले 24 घंटों में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई थी.
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ये पहला मौका था जब बाज़ार में एक बड़ी धातु का संकट खड़ा हो गया था.
More Related News