![धमाल मचाने आ रहा है Motorola का 108MP वाला जबरदस्त फोन, जानिए लॉन्च डेट और गजब फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895241-28.jpg)
धमाल मचाने आ रहा है Motorola का 108MP वाला जबरदस्त फोन, जानिए लॉन्च डेट और गजब फीचर्स
Zee News
Motorola Edge 20 Fusion लॉन्च होने वाला है. 17 अगस्त को यह फोन पेश होगा. इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बेजा जाएगा. लॉन्च से पहले फोन को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
नई दिल्ली. Motorola Edge 20 Fusion को 17 अगस्त को पेश किया जाएगा और यह सबसे पहले भारत में उपलब्ध होगा. मोटोरोला द्वारा साझा किए गए टीज़र ने इसके डिज़ाइन और कुछ खासियतों का खुलासा किया है. फ्लिपकार्ट ने फोन को लेकर कई जानकारियां दी हैं. मोटोरोला एज 20 फ्यूजन भारत में विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा, और ऑनलाइन रिटेलर द्वारा अपनी वेबसाइट पर स्थापित प्रोमो पेज से पता चलता है कि एज 20 फ्यूजन डाइमेंशन 800U SoC द्वारा संचालित होगा. स्मार्टफोन कुल चार कैमरों के साथ आएगा - पंच होल के अंदर एक 32MP का सेल्फी शूटर, जिसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 108MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड और एक डेप्थ सेंसर (संभवतः 2MP) होगा. फ्लिपकार्ट का कहना है कि अल्ट्रावाइड यूनिट मैक्रो शॉट भी ले सकती है.More Related News