
धमाल मचाने आ गई है Flipkart की Big Billion Days सेल, इस दिन होगा आगाज, जानें डेट्स से लेकर सबकुछ
Zee News
फ्लिपकार्ट की सालाना सेल, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो रही है जहां आपको कमाल के डिस्काउंट्स और डील्स मिलेंगी. साथ ही, कई सारे बैंक ऑफर्स का भी आप फायदा उठा सकेंगे. आइए इसके बारे में सब जानते हैं..
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट देश के प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है. अपने यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट समय-समय पर कई सारे ऑफर, डिस्काउंट और सेल आयोजित करता रहता है. फ्लिपकार्ट की सालाना सेल, Flipkart Big Billion Days जल्द ही शुरू होने वाली है. यह शॉपिंग प्लेटफॉर्म कुछ दिनों से धीरे-धीरे करके यह रिवील कर रहा है कि इस सेल में लोगों को क्या ऑफर मिल सकते हैं और कौन से नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं. साथ ही, कल इस सेल की डेट्स भी लाइव हो गई हैं. यहां से इस सेल के बारे में आप सब कुछ जान सकते हैं..
फ्लिपकार्ट ने कल यानी 24 सितंबर को लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए इस सेल की डेट्स को अनाउन्स कर दिया है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 12 अक्टूबर तक चलेगी.