''धमकाया नहीं जा सकता'' : BRI के दो करार रद्द करने को लेकर चीन की धमकी पर ऑस्ट्रेलिया का करारा जवाब..
NDTV India
ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार को दिसंबर में यह वीटो पावर दी थी कि वह जायज कारण के आधार पर किसी प्रांत की ओर से लिए गए फैसले को रद्द कर सकती है.जिन दो समझौतों को रद्द किया गया है वह बेल्ट और रोड परियोजना से जुड़े हुए हैं और इन पर वर्ष 2018 और 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे.
चीन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेल्ट और रोड परियोजना (Belt and Road Initiative) के दो करारों को अचानक रद्द करने के फैसले से दोनों देशों के संबंधों पर 'गंभीर प्रभाव' होगा. बीजिंग ने ऑस्ट्रेलिया के इस कदम पर जवाबी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. हालांकि केनबरा ने साफ कहा है कि उसे 'धमकाया' नहीं जा सकता. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने बुधवार को विक्टोरिया स्टेट के साथ किए गए चीन के करार को रद्द कर दिया. रक्षा मंत्री ने इस कदम को न्यायोचित ठहराया है.More Related News