धनरूआ का लाई और मनेर के लड्डू का जवाब नहीं, मुगल बादशाह से जुड़ा है तार
ABP News
बिहार में ये दोनों जगह मिठाई के लिए ही मशहूर है. शायद ही कोई हो जो धनरूआ और मनेर के रास्ते गुजरे और यहां से मिठाई ना खरीदे.
पटना: बिहार के कई जिलों में कुछ न कुछ खास जरूर होता है. चाहे वो खाने पीने का सामान हो या घूमने फिरने की जगह. कई शहरों की मिठाइयां अपने स्वाद के लिए मशहूर है. ऐसी ही मिठाई है मनेरशरीफ का लड्डू औऱ धनरूआ का लाई. पटना से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मनेरशरीफ का लड्डू और पटना से तकरीबन 40-45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद धनरूआ का लाई न ही पूरे राज्य में बल्कि देश भर में अपने स्वाद के लिए जाना जाता है.
मुगल बादशाह भी चख चुके हैं लड्डू का स्वाद
More Related News