![धनबादः छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए जांच के आदेश, प्रदर्शन के दौरान की गई थी पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/4fc7ff18c07cfef1fb195004d9ff8879_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
धनबादः छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए जांच के आदेश, प्रदर्शन के दौरान की गई थी पिटाई
ABP News
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को कहा कि पुनर्मूल्यांकन के लिए एक प्रक्रिया है. यदि कोई असफल छात्र परीक्षा पास करना चाहता है तो उसे शिकायत प्रकोष्ठ में आवेदन करना चाहिए.
धनबादः जैक प्लस टू में फेल छात्र-छात्राओं पर छह अगस्त को हुए लाठीचार्ज का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और धनबाद जिला बीस सूत्री अध्यक्ष बन्ना गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन तमाम छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने की बात कही है ताकि छात्र अपनी योग्यता साबित कर सकें. वहीं फेल छात्र-छात्रों की ओर से किए गए हंगामे के मामले में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को कहा कि पुनर्मूल्यांकन के लिए एक प्रक्रिया है. यदि कोई असफल छात्र परीक्षा पास करना चाहता है तो उसे शिकायत प्रकोष्ठ में आवेदन करना चाहिए. धनबाद के डीसी ने जांच के लिए टीम का गठन किया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.More Related News