
धनतेरस के दिन बिका करीब 30 हजार करोड़ रुपये का सोना, हुई 55 टन गोल्ड की खरीददारी
Zee News
धनतेरस एक ऐसा त्योहार जब लोग खूब जम कर सोने और इससे बने गहनों की खरीददारी करते हैं. इस साल ज्योलरी मार्केट में भी चमक आने की उम्मीद की जा रही है. पिछले साल भी धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार गुलजार रहा था.
नई दिल्ली: धनतेरस के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. धनतेरस कल शाम से यानी 22 अक्टूबर से आज शाम यानी 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. धनतेरस एक ऐसा त्योहार जब लोग खूब जम कर सोने और इससे बने गहनों की खरीददारी करते हैं. इस साल ज्योलरी मार्केट में भी चमक आने की उम्मीद की जा रही है. पिछले साल भी धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार गुलजार रहा था. हालांकि उस साल और उससे पिछले साल यानी 2020 में कोरोना की वजह से मंदी देखने को मिली थी.
इस बार कितना सोना बिकने की उम्मीद
More Related News