
द वायर की रिपोर्ट के लिए धीरज मिश्रा, सीमी पाशा को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पत्रकारिता अवॉर्ड
The Wire
साल 2019 के लिए गवर्नेंस और पॉलिटिक्स श्रेणी में क्रमशः 'डिजिटल मीडिया' और 'ब्रॉडकास्ट मीडिया' वर्ग में द वायर हिंदी के रिपोर्टर धीरज मिश्रा और स्वतंत्र पत्रकार सीमी पाशा को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पत्रकारिता पुरस्कार दिया गया है. चार साल के सफर में द वायर हिंदी के रिपोर्टर को मिला यह दूसरा रामनाथ गोयनका अवॉर्ड है.
नई दिल्ली: द वायर हिंदी के रिपोर्टर धीरज मिश्रा और स्वतंत्र पत्रकार सीमी पाशा को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड साल 2019 के लिए गवर्नेंस और पॉलिटिक्स श्रेणी में क्रमशः ‘डिजिटल मीडिया’ और ‘ब्रॉडकास्ट मीडिया’ वर्ग में दिया गया है.
साल 2006 में शुरू किए हुए रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड्स भारत में पत्रकारों के लिए सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माने जाते हैं।
धीरज मिश्रा को यह अवॉर्ड सांसदों द्वारा स्टडी टूर के नाम पर किए खर्चों को लेकर की गई रिपोर्ट ‘नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टडी टूर पर सांसदों ने ख़र्चे करोड़ों रुपये‘ के लिए मिला है.
नियमानुसार स्टडी टूर पर सांसदों और अधिकारियों को सरकारी सेवाओं का उपयोग करना होता है, साथ ही ऐसे टूर की सालाना एक निश्चित संख्या तय होती है, उक्त रिपोर्ट में आरटीआई आवेदन के माध्यम से मिली जानकारी के हवाले से बताया गया था कि कई संसदीय समितियां न केवल तयशुदा संख्या से ज़्यादा बार टूर पर गईं, बल्कि ठहरने के लिए बड़े पांच सितारा होटल, महंगे खान-पान और आने-जाने की गाड़ियां बुक करने के लिए लाखों रुपये ख़र्च किए गए.