
'द कश्मीर फाइल्स' विवाद के बीच शशि थरूर का सरकार पर तंज, जानिए कश्मीरी पंडितों को लेकर क्या कहा
ABP News
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कश्मीरी पंडितों पर एक फेसबुक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को बहुत नुकसान हुआ. नफरत बांटती और मारती है.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को कश्मीरी पंडितों पर एक फेसबुक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को बहुत नुकसान हुआ लेकिन कश्मीरी मुसलमानों को दानव बताने से पंडितों को भी कोई मदद नहीं मिलने वाली है. शशि थरूर ने कहा कि नफरत बांटती और मारती है. कश्मीरियों को न्याय चाहिए. फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को लेकर थरूर की टिप्पणी ऐसे वाक्त में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं की ओर से फिल्म को लेकर तारीफ की गई है. वहीं कांग्रेस फिल्म को प्रोपेगेंडा की राजनीति बताते हुए लगातार हमला बोल रही है.
कश्मीरी पंडितों को काफी नुकसान हुआ- थरूर