!['द कश्मीर फाइल्स' पर विवादों के बीच आमिर खान ने किया फिल्म का समर्थन, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/7617a421aea331a14cd5b04776991efe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'द कश्मीर फाइल्स' पर विवादों के बीच आमिर खान ने किया फिल्म का समर्थन, जानिए क्या कहा
ABP News
अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बहुत पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. कश्मीरी पंडितों पर बनी ये फिल्म हर जगह छाई हुई है. द कश्मीर फाइल्स में दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई है. फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हुई है. द कश्मीर फाइल्स कई विवादों में भी फंसी हुई है. अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का रिएक्शन सामने आया है.उन्होंने फिल्म को लेकर कई बात कही हैं.
विवादों में घिरी होने के बावजूद फिल्म को लोगों को समर्थन मिल रहा है. इसमें आमिर खान भी शामिल हैं. आमिर खान ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को देश को जानना चाहिए. कश्मीरी पंडितों का हाल देखकर दिल दुखता है.