'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विंदु दारा सिंह का बड़ा बयान आया सामने, कहा-कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ उसके लिए...
ABP News
अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक्टर विंदु दारा सिंह का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी बात कही है.
अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में छाई हुई है. कश्मीरी पंडितों पर बनी ये फिल्म सभी का दिल जीत रही है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. ऐसे में एक्टर विंदु दारा सिंह का फिल्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. विंदु आज बहादुरगढ़ गए जहां उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को लेकर बातचीत की. विंदु दारा सिंह का कहना है कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ उसके लिए किसी कौम को ब्लेम करना जाहिल पन है. थिएटर में जो लोग कर रहे हैं वह गलत है. विंदु दारा सिंह का यह भी कहना है कि हिंदुस्तान में पहले हिंदू ही थे. हिंदू से ही सिख और मुसलमान हुए हैं. हिंदुइज्म इज इंडिया और हम सब उसी का हिस्सा है. विंदु दारा सिंह बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
विंदु दारा सिंह अपने परिचितों से मिलने के लिए बहादुरगढ़ के होटल रेड हट पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे हरियाणा में होली का त्यौहार मनाने आये हैं. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विंदु दारा सिंह ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखना हमारा फर्ज है. इस फिल्म से हमें सीखना और समझना चाहिए. उनका कहना है कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ उसके लिए किसी कौम को ब्लेम करना जाहिल पन है. उनका कहना है कि थिएटर में लोग जो कर रहे हैं, वह गलत है. द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद थिएटर में कश्मीरी पंडित भावुक भी हो रहे हैं.