
'द कश्मीर फाइल्स' को आधा सच बताने वाले लोगों का अनुपम खेर का जवाब, कहा- अपनी फिल्म बनाएं और अपना सच दिखाएं
ABP News
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि जिन्हें लगता है कि इस फिल्म में अधूरा सच दिखाया गया है वो अपनी फिल्म बनाकर अपना सच दिखा दें.
विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर पंडितों के पलायन और हत्याओं पर बनी चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में एक बेहद अहम रोल निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कि जिन्हें लगता है कि इस फिल्म में अधूरा सच दिखाया गया है वो अपनी फिल्म बनाकर अपना सच दिखा दें. उन्होंने फिल्म की बुराई करने वालों को 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' कहकर संबोधित किया. अनुपम खेर ने यह भी कहा कि पिछले 32 सालों से कश्मीरी पंडितों के पलायन की त्रासदी को लोगों से छुपाया गया था.
'द कश्मीर फाइल्स' में अधूरा सच दिखाये जाने और इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने के आरोपों से जुड़े एबीपी न्यूज़ के सवाल पर अनुपम खेर ने कहा, "ऐसा कहने वालों के लिए यह सलाह है कि वो अपना सच दिखा दें वो अपनी फिल्म बना लें... चार-पांच फिल्म बनीं है कश्मीर पर... मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं, मगर उनमें से किसी भी फिल्म ने कश्मीर पंडितों का दर्द नहीं दिखाया, उनकी कहानी नहीं दिखाई. तब किसी ने नहीं कहा कि आप एक टेररिस्ट को ग्लैमराइज करके एक फिल्म बना रहे हैं... 5 लाख कश्मीरी हिंदुओं को वहां से निकाल दिये जाने का कहीं भी जिक्र नहीं है. अब वो वक्त है जब सच दिखाने वाले सिनेमा पर विश्वास जताया जाए... अब जाकर सच सबके सामने आया है."