![द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखकर आंखें हो जाएगी नम और दिल से आएगी एक आवाज़ 'हम देखेंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/010614355b69c25344339219e8b42627_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखकर आंखें हो जाएगी नम और दिल से आएगी एक आवाज़ 'हम देखेंगे'
ABP News
द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और आज के युवा के मन में चल रहे कश्मकश की कहानी है. फिल्म में अतीत है और वर्तमान भी.
मल्टी स्टारर मूवी द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की दूसरी झलक ही बेहद दमदार नजर आ रही है. फिल्म का निर्देशन किया है विवेक अग्निहोत्री ने और जैसे जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है वैसे वैसे फिल्म को लेकर विवाद भी बढ़ता ही जा रहे हैं. क्यों है विवाद वो बताएंगे लेकिन पहले बताते हैं कि कैसा है अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी की द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर.
फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और आज के युवा के मन में चल रहे कश्मकश की कहानी है. फिल्म में अतीत है और वर्तमान भी. उन दो पीढ़ियों का द्वंद है कश्मीर फाइल्स जो एक जैसा ही सह चुकी है. पहले ट्रेलर में फिल्म की पूरी कहानी का लेखा जोखा है और दूसरे ट्रेलर में गाने मे सारी कहानी बयां कर दी गई है. फिल्म का ये ट्रेलर जहां आंखें नम करता है तो दिलो को जोश से भी भरता है.