
द कपिल शर्मा शो में RRR की कास्ट की मस्ती देख आ जाएगा मजा, नहीं देखा होगा राम-सीता और भीम का ऐसा अंदाज
ABP News
आरआरआर की टीम प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं और फिर जो अंदाज राम-सीता और भीम का देखने को मिला वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.
राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की आरआरआर रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में धूम भी मचा रही है लेकिन फिल्म की कास्ट ने तब भी खूब धूम मचाई थी जब ये पहुंचे थे द कपिल शर्मा शो के सेट पर, जहां इनके बारे में जानकर जितना मजा ऑडियंस को आया उतना ही इन्जॉय इन तीनों ने भी सेट पर किया था.
आरआरआर की टीम प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं और फिर जो अंदाज राम-सीता और भीम का देखने को मिला वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. आलिया भट्ट पहले भी शो में आ चुकी हैं लेकिन ये पहला मौका था जब जूनियर एनटीआर और राम चरण शो में पहुंचे थे वो भी फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली के साथ.
More Related News