
द कपिल शर्मा शो पर एक्टर हंसते-हंसते कह गए बड़ी बात, बोले- अपनी बेइज्जती कराते रहो और कुछ बोलो मत
ABP News
'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के खलनायकों की महफिल जमेगी. कॉमेडी शो को लेकर एक्टर अपने विचार भी रखते नजर आएंगे.
'द कपिल शर्मा शो' पर हर हफ्ते सेलिब्रिटीज और कलाकार पहुंचते हैं और कॉमेडी का लुत्फ उठाते हैं. कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के खलनायक गेस्ट के तौर पर आएंगे और कपिल शर्मा की टीम के साथ खूब सारी मस्ती करते दिखाई देंगे. द कपिल शर्मा शो के स्पेशल एपिसोड का हाल ही में प्रोमो भी रिलीज किया गया है. प्रोमो वीडियो में एक्टर आशीष विद्यार्थी, यशपाल शर्मा, अभिमन्यु सिंह, मुकेश ऋषि का कपिल शर्मा स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा मजाकिया अंदाज में शो का टैगलाइन बताते नजर आ रहे हैं. यशपाल शर्मा कहते हैं, इस शो का टैगलाइन है...' अपनी बेइज्जती करवाते रहो और कुछ बोलो मत.' यशपाल सिंह की बात खत्म होते ही अभिमन्यु सिंह कहते हैं, 'ये एक अजीब-सी बात है कि दूसरों की दो ही चीजें अच्छी लगती हैं- बेइज्जती और बीवी.' एक्टर अभिमन्यु की बात खत्म होते ही कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह समेत सभी जोर से ठहाके लगाते हैं.