दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा: चुनावी दौड़ में क्या उतरे नेताजी, जनता ने वोटिंग से पहले ही इनको इलाक़े में दौड़ाया
ABP News
UP Polls: बीजेपी के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी सीटे से बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद ऊंटवाल का भी कुछ इसी तरह से विरोध किया जा रहा है.
UP Assembly Election 2022: चुनावी मौसम है ऐसे में नेताओं की तरफ से लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगना स्वभाविक है. लेकिन, असहज स्थिति उस वक्त पैदा हो जाती है जब इन्हें खुले रूप से भारी विरोध का जनता की तरफ से सामना करना पड़ता है. इन दिनों कुछ ऐसा ही हाल यूपी चुनाव में नेताओं का हो रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने के बाद जनता के बीच जा रहे नेताओं को ऐसी ही मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है. हालात तो यहां तक पैदा हो गई कि उम्मीदवारों को लोगों से बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए.
यूपी के अंदर पिछले ग्यारह दिनों में ऐसी दस घटनाएं हो चुकी है जब उम्मीदवारों को लोगों ने दौड़ा दिया. इनमें दस में से 9 उम्मीदवार बीजेपी के ही थे जबकि एक समाजवादी पार्टी से. सबसे पहले बात करते हैं सिकंदराराऊ से वर्तमान विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा का. उन्हें पार्टी ने दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है. लेकिन, लोग काफी विरोध कर रहे हैं. लोग इनका घास और कपड़े का पुतला बनाकर फूंक रहे हैं. ये 2017 में संकदराराऊ से बीजेपी टिकट पर चुनाव जीते थे.