![दो सीसीटीवी फुटेज, उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बम अटैक... नए सबूतों से समझें शूटआउट का पूरा सीक्वेंस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202303/ateeq-shooter-umesh_2-sixteen_nine.jpg)
दो सीसीटीवी फुटेज, उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बम अटैक... नए सबूतों से समझें शूटआउट का पूरा सीक्वेंस
AajTak
उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी कई सीसीटीवी फुटेज पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिनमें कत्ल की ये खौफनाक वारदात कैद है. लेकिन इस वारदात के पूरे 20 दिन बाद जो दो नए वीडियो सामने आए हैं. वो उस गली के हैं, जिसके अंदर से होकर उमेश पाल के घर का रास्ता है.
दिल दहला देनेवाले उमेश पाल हत्याकांड के 20 दिन बीत जाने के बाद दो नए वीडियो सामने आए हैं. जो मौका-ए-वारदात पर दो अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने कैद किए थे. ये फुटेज उस वक्त की है, जब गोली लगने और बम धमाके में घायल होने के बाद उमेश पाल अपनी गली में दाखिल होकर घर में घुसने की कोशिश करते हैं. इसमें एक शूटर उमेश पाल के गनर पर हमला करते भी नजर आ रहा है, लेकिन अभी तक ये सारे शूटर पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी कई सीसीटीवी फुटेज पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिनमें कत्ल की ये खौफनाक वारदात कैद है. लेकिन इस वारदात के पूरे 20 दिन बाद जो दो नए वीडियो सामने आए हैं. वो उस गली के हैं, जिसके अंदर से होकर उमेश पाल के घर का रास्ता है. आपको याद होगा कि उस रोज जैसे ही उमेश पाल घर के बाहर मेन रोड पर अपनी क्रेटा कार से नीचे उतरे थे, तो वहां पहले से घात लगाए शूटरों ने उन पर हमला कर दिया था, लेकिन ये तस्वीरें हैं उस गली की, जहां गोली लगने के बाद उमेश पाल ने अपनी जान बचाने की कोशिश की थी.
CCTV फुटेज नंबर 1 की कहानी 37 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि कैसे गोली लगने के बाद उमेश पाल लड़खड़ाते हुए दीवार के सहारे अपने घर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तभी पीछे से हाफ जैकेट पहने एक शूटर बिल्कुल उनके करीब आ जाता है. ये वही शूटर है जो क्रेटा कार की ड्राइविंग सीट से नीचे उतरा था और जिसे गैंगस्टर अतीक का बेटा असद बताया जा रहा है. ये शूटर बिल्कुल करीब से उमेश के सिर और गले में गोली मारने की कोशिश करता है, लेकिन पहले ही शूटरों की गोली का शिकार बन चुके उमेश जख्मी होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारते और वो शूटर से भिड़ जाते हैं. इस हमले में उमेश को कुछ और गोलियां लगती हैं. मगर इसके बावजूद वो पड़ोस के एक घर में घुसने में कामयाब हो जाते हैं. हालांकि तब तक उनकी हालत पूरी तरह बिगड़ चुकी होती है और उस घर के अंदर घुसते ही उमेश बिल्कुल उसकी दहलीज पर ही गिर जाते हैं.
कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर अब गली में हुए इस शूटआउट के कुछ दूसरे पहलुओं पर गौर कीजिए. फुटेज में देखा जा सकता है कि बम और गोली की आवाज और लोगों की चीखें सुन कर एक लड़की अपने घर से बाहर निकल आती है. ये लड़की असल में उमेश पाल की भतीजी है. पहले तो वो हमलावरों से घिरे अपने चाचा को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन जैसे ही उमेश पाल उसे वहां से भाग जाने को कहते हैं, लड़की उल्टे पांव वापस चली आती है और अपने घरवालों को बाहर चल रहे इस हमले की जानकारी देती है. इस बीच उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात सरकारी गनर राघवेंद अपनी जान बचाने के लिए बदहवास गली के अंदर की ओर भागता हुआ दिखाई देता है, लेकिन तभी पीछे से अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम, सिपाही राघवेंद्र पर एक बम फेंकता है और सीसीटीवी कैमरे में सब धुआं-धुआं हो जाता है.
तस्वीरों में कैद मौत का खेल सीसीटीवी फुटेज की हर तस्वीर और इनका एक-एक फ्रेम दहलाने वाला है. इन फुटेज में 24 फरवरी की शाम को उमेश पाल पर हुए हमले की ऐसी-ऐसी तस्वीरें कैद हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी गला सूख सकता है. शूटर जब किसी की जान लेने पर आते हैं तो उनकी मानसिकता क्या होती है, कैसे वो अपने शिकार को टारगेट करते हैं और कैसे इस कोशिश में वो किसी भी हद से आगे निकल जाते हैं, ये सीसीटीवी फुटेज उसकी गवाह है.
CCTV फुटेज नंबर 2 की दास्तान उमेश पाल मर्डर केस के शूटआउट की कुछ दूसरी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो एक और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं. ये कैमरा गली के दूसरे छोर पर ठीक उमेश पाल के घर के बाहर लगा है और कैमरे का मुंह उमेश पाल के घर के गेट की तरफ है. उस कैमरे की फुटेज में भी दिख रहा है कि वारदात के वक्त गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग कैसे गली की तरफ झांक रहे हैं. तभी उमेश पाल के कहने पर जो लड़की वापस लौटती है और गेट खोल कर उमेश पाल के घर में जाती दिखती है. वो घरवालों को वारदात की खबर देने की कोशिश करती है. लेकिन तभी पीछे से गुड्डू मुस्लिम का फेंका हुआ बम कैमरे के ठीक सामने फटता है और बम के हमले में ज़ख्मी हो कर सिपाही राघवेंद्र बिल्कुल गली के मोड़ पर गिर पड़ता है. इसके कुछ देर बाद जब धुआं छंटता है, तो दिखता है कि वही लड़की एक बार फिर हालात को भांपने घर से बाहर आती है. इस दौरान सिपाही राघवेंद्र जमीन पर गिरा तड़पता हुआ साफ-साफ दिखाई देता है.
हर एंगल से दिखती हमले की तस्वीरें अब आइए सीसीटीवी फुटेज के सहारे उस पूरे सीक्वेंस को समझने की कोशिश करते हैं. सीसीटीवी की वो तस्वीरें, जो इस वारदात के फौरन बाद सबसे पहले सामने आई थी और जिस सीसीटीवी फुटेज में तकरीबन सभी के शूटर्स की और उमेश पाल की तस्वीरें साफ-साफ कैद हुई थीं. उनमें देखा जा सकता है कि कैसे उमेश पाल जैसे ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरते हैं, विजय चौधरी नाम का शूटर सबसे पहले उन पर हमला करता है. इसके बाद दुकान से बाहर निकल कर मोहम्मद गुलाम भी उन पर गोलियां बरसाने लगता है, तब तक शूटरों की क्रेटा कार से नीचे उतरा हाफ जैकेट वाला शूटर पीछे से आकर गली के ठीक मुहाने पर उमेश पाल पर हमला करता है. जिस फुटेज की हम बात कर रहे हैं, वो गली के बाहर मेन रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की है, जबकि दूसरी फुटेज ठीक उसी गली के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की.
![](/newspic/picid-1269750-20250206142332.jpg)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान बुधवार को संपन्न हो चुके हैं. 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सत्ता की चाबी पाने के लिए उत्सुक है. वहीं, आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने की सोच रही है. सो सॉरी के इस खास संस्करण में देखें पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच पॉलिटिकल मुशायरा.
![](/newspic/picid-1269750-20250206140735.jpg)
अमेरिका से डिपोर्ट हुए आकाश के परिवार के उनके डंकी रूट से अमेरिका में एंट्री करने के कुछ वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह पनामा के घने जंगलों में अन्य अवैध अप्रवासियों के साथ डेरा डाले हुए है. वीडियो में महिलाएं और बच्चे नदी से गुजरते हुए दिख रहे हैं. जंगल में कई जगह कीचड़ होने की वजह से उनके पैर पूरी तरह सन चुके हैं. परिवार ने बताया कि आकाश ने 10 महीने पहले भारत छोड़ा और 26 जनवरी को अमेरिका में एंट्री करने के लिए मैक्सिको बॉर्डर लांघ दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250206135028.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के विपरीत हमारा मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देने योग्य नहीं समझा. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए ठोस काम किए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206133703.jpg)
केरल में जहर देकर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में सेशंस कोर्ट द्वारा फांसी की सजा को युवती ग्रीष्मा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसने निचली अदालत के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि बिना तथ्यों के आधार पर उसके खिलाफ फैसला सुना दिया गया क्योंकि इसके लिए कोर्ट के ऊपर दबाव था. हाई कोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत से सभी दस्तावेज मांगे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206130215.jpg)
दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बुर्के को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है कि वे बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं. इसके जवाब में विपक्ष का कहना है कि बीजेपी मुस्लिम महिलाओं को वोट देने से रोक रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, प्रत्येक वोटर को मतदान से पहले चेहरा दिखाना अनिवार्य है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206130150.jpg)
अमेरिका में अवैध प्रवासी घोषित किए गए 104 भारतीय नागरिकों को भारत वापस भेज दिया गया है. अमेरिकी सेना के खास विमान में इन सभी भारतीयों को अपराधियों की तरह हाथ-पैर बांधकर भारत लाया गया. भारतीय नागरिकों को इस तरह से वापस भेजना भारत में बहस का विषय बना हुआ है. इसी बीच नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की ओर से बयान जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206115426.jpg)
अमेरिका से डिपोर्ट हुए आकाश के परिवार के उनके डंकी रूट से अमेरिका में एंट्री करने के कुछ वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह पनामा के घने जंगलों में अन्य अवैध अप्रवासियों के साथ डेरा डाले हुए है. वीडियो में महिलाएं और बच्चे नदी से गुजरते हुए दिख रहे हैं. जंगल में कई जगह कीचड़ होने की वजह से उनके पैर पूरी तरह सन चुके हैं. परिवार ने बताया कि आकाश ने 10 महीने पहले भारत छोड़ा और 26 जनवरी को अमेरिका में एंट्री करने के लिए मैक्सिको बॉर्डर लांघ दिया.