
दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे क्यों पैदा होते हैं?
BBC
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बच्चा पैदा हुआ है जिसके दो सिर और तीन हाथ हैं. सवाल ये उठता है कि नवजात में ऐसी विकृतियां क्यों होती हैं?
हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला ने एक ऐसे अनोखे बच्चे को जन्म दिया है जिसके दो सिर और तीन हाथ हैं. इस बच्चे को एक तरह की बॉडी डीफॉर्मिटी है और इस बच्चे की ये ख़ास स्थिति चर्चा में थी.
बॉडी डिफॉर्मिटी के ख्याल से मन में बहुत सारे सवाल आ सकते हैं. इसमें से एक बड़ा सवाल ये है कि नवजात बच्चों के शरीर में विकृतियां आख़िर क्यों होती है और क्या इन विकृतियों का इलाज संभव है?
रतलाम के इस बच्चे की बात की जाए तो डॉक्टरों के अनुसार इसे पेरापेगस डाईसिफलस है, जो आंशिक जुड़वापन का एक बहुत ही दुर्लभ प्रकार है. लेकिन विकृतियों के कई अन्य प्रकार भी हैं.
इंदौर के एमवाई अस्पताल के डॉक्टर बृजेश कुमार लाहोती कहते हैं कि शरीर की इन विकृतियों को मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट कहा जा सकता है.