
दो शत्रु ग्रह आज एक ही राशि में, इन लोगों को हो सकता है भारी नुकसान, रहें सावधान
ABP News
कुंभ राशि में दो शत्रु ग्रह मंगल और बुध एक साथ विराजमान हैऔर कुछ राशियों पर बुरा असर डाल रहें हैं. ऐसी दशा में इन राशियों को बहुत सावधान व सतर्क रहना पड़ेगा. नहीं तो नुकसान हो सकता है.
Mangal aur Budh ka Rashi Parivartan: बुध आज 9 अगस्त को कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. तथा यहां पर मंगल ग्रह पहले से विराजमान हैं. ज्योतिष में बुध और मंगल को शत्रु ग्रह माना जाता है. बुध और मंगल के एक ही राशि में आने से कुछ राशियों को विशेष परेशानी हो सकती है. इस लिए इन्हें सावधान रहने की आवश्यकता. ऐसे में आइये जानें किन राशियों के जातकों को सावधान रहना होगा. मेष राशि: कुंभ राशि में मंगल और बुध का होना शुभ समय का संकेत नहीं है. इसकी वजह से मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें वाहन चलाने या यात्रा करने से बचना चाहिए. परेशानी हो सकती है. दांपत्य जीवन परेशानी युक्त हो सकता है. लेन-देन व निवेश से बचें. अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. खर्च सोच समझकर ही करें. अन्यथा अनावश्यक पैसा खर्च हो सकता है.More Related News