
दो युवकों के पास से यूरेनियम जब्त होने का मामला, NIA ने अपने हाथ में ली केस की जांच
ABP News
महाराष्ट्र एटीएस ने की नागपाड़ा इकाई ने बुधवार रात दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 7.100 किलोग्राम यूरेनियम जब्त किया गया था.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में दो युवकों के पास से यूरेनियम जब्त होने के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है. इससे पहले शुक्रवार को एनआईए ने इस बारे में विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र एटीएस से मांगी थी. एक अधिकारी ने कहा, 'जांच के दौरान यह पता चला कि अत्यधिक-रेडियोधर्मी पदार्थ की शुद्धता 90 प्रतिशत से अधिक है. चूंकि यह एक संवेदनशील मामला है, इसलिए एनआईए ने यूरेनियम जब्ती के बारे में एटीएस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.' अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने शुक्रवार को प्राथमिकी की एक प्रति एनआईए अधिकारियों को दी और मामले से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी भी प्रदान की.More Related News