दो बेटे जेल में, दो कस्टडी में... बाहुबली अतीक अहमद एंड फैमिली के क्राइम का कच्चा चिट्ठा!
AajTak
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके परिवार पर शिकंजा कस गया है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने पुलिस में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और अतीक के दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जानिए- क्या है अतीक अहमद और उसकी फैमिली का क्राइम कनेक्शन
साल 1979 की बात है. प्रयागराज तब इलाहाबाद हुआ करता था. यहां चाकिया नाम का मोहल्ला था. यहीं फिरोज अहमद रहा करते थे, जो तांगा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे. इन्हीं फिरोज का लड़का हाईस्कूल में फेल हो गया. उसे अमीर बनने का चस्का लग गया. इसलिए वो गलत काम में पड़ गया, रंगदारी वसूलने लगा. महज 17 साल की उम्र में हत्या का पहला आरोप लगा. उस लड़के का नाम था- अतीक अहमद.
अतीक अहमद कई महीनों से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, किडनैपिंग जैसे सैकड़ों केस दर्ज हैं. अतीक अहमद न सिर्फ क्राइम बल्कि राजनीति की दुनिया में जाना-माना नाम है. कुछ समय से अतीक अहमद का नाम गायब था, लेकिन अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
अतीक अहमद का नाम एक बार फिर से हत्या के मामले में जुड़ा है. अब उसका नाम उमेश पाल की हत्या में सामने आया है. उमेश पाल की हत्या बीते शुक्रवार को हो गई थी. उमेश पाल 19 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था.
25 जनवरी 2005 को राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में देवी पाल और संदीप यादव की भी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में सीधे तौर पर तत्कालीन सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ का नाम सामने आया था. राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे.
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि उमेश पाल पर शुक्रवार को हमला हुआ था. इसमें उनके दो गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह भी घायल हो गए थे. उमेश पाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, संदीप निषाद को भी वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. जबकि, राघवेंद्र सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
बहरहाल, उमेश पाल हत्याकांड में केस दर्ज कर लिया गया है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के भाई अशरफ, अतीक के दो बेटों और करीबी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों समेत 14 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.