दो बाइक पर 6 बदमाश... स्कूल से लौट रही छात्रा को घेर कर गिराया और फिर
AajTak
मुरादाबाद में दो बाइक पर सवार 6 युवकों ने पहले साइकिल सवार छात्रा का पीछा किया. फिर उसे टक्कर मार दी. जैसे ही छात्रा नीचे गिरी, युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल छात्रा को फिर वहीं छोड़ वे मौके से फरार हो गए. पीड़िता 9वीं क्लास की छात्रा है.
यूपी के अंबेडकरनगर में दो मनचलों ने साइकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था. जिससे वो लड़की नीचे गिर गई और गाड़ी के नीचे आ गई. इस घटना में छात्रा की मौत हो गई थी. अब ऐसा ही मिलता जुलता मामला मुरादाबाद से सामने आया है. यहां स्कूल से वापस लौट रही 9वीं क्लास की छात्रा की साइकिल को कुछ बदमाशों ने टक्कर मार दी. फिर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
छात्रा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. 6 आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक, हमले में छात्रा के सिर और गले में चोट आई है.
पूरा मामला कांठ थाना क्षेत्र के गांव सिरसा ठाठ से जुड़ा है. यहां रहने वाली एक छात्रा कांठ के नजदीकी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है. सोमवार को जब वो स्कूल से परीक्षा देकर लौट रही थी तो 6 युवक बाइक से उसका पीछा करने लगे. युवक दो बाइक पर सवार थे. वहीं, छात्रा साइकिल पर सवार थी. छात्रा ने पहले उन्हें इग्नोर किया. लेकिन कुछ दूर जाते ही युवकों ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी. जैसे ही छात्रा नीचे गिरी, बदमाशों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.
इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. पीड़िता ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने कहा कि उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई. बस उस पर जानलेवा हमला हुआ है. वो लड़कों को नहीं जानती है. उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस बारे में भी उसे कुछ नहीं पता.
एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा कि इस मामले में हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों का भी पता लगााया जा रहा है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.