दो बच्चों को जन्म देने के बाद बेहद दर्द से गुजर रही हैं Kareena Kapoor, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
ABP News
आपको बता दें कि करीना (Kareena Kapoor) ने इसी साल 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही करीना ने वर्कआउट शुरू कर दिया था. उन्हें अपने घर के आसपास अक्सर वॉक करते देखा गया था.
करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने इंटरनेशनल योग डे(International Yoga Day) पर अपनी योग जर्नी शेयर की है. उन्होंने योग करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखकर कई सारी बातें भी शेयर की हैं. करीना ने लिखा, मेरे लिए योग की यात्रा 2006 में शुरू हुई थी जब मैंने टशन और जब वी मेट साइन की थी.इससे मैं फिट और मजबूत बनी. अब दो बच्चों के बाद इस बार मैं बहुत थकी हुई और दर्द से भरी हुई हूं लेकिन जल्द ही धीरे-धीरे वापस अपनी फिटनेस पाने की कोशिश में लगी हुई हूं. मेरा योग टाइम मेरा अपना टाइम होता है. कंसिस्टेंसी ही मंत्रा है.More Related News