![दो बच्चों के पिता होने के बावजूद 51 साल की उम्र में Govinda ने फिर रचाई पत्नी Sunita संग शादी, बहुत प्यारी है लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/81bf13df31b5c188271ff9a92f0e5dad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दो बच्चों के पिता होने के बावजूद 51 साल की उम्र में Govinda ने फिर रचाई पत्नी Sunita संग शादी, बहुत प्यारी है लव स्टोरी
ABP News
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की लव स्टोरी काफी दिलचस्प हैं. दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने लेकिन 51 साल की उम्र में गोविंदा ने एक बार फिर अपनी पत्नी से शादी की.
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) आज भी सबसे बड़े कॉमेडी किंग हैं. अपनी शानदार एक्टिंग और डांस के दम पर वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं, उनका करियर जितना शानदार रहा उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ धमाकेदार रही. गोविंदा की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी, गोविंदा ने शुरुआती दिनों में ही सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से शादी की. उनके दो बच्चे हैं. बावजूद इसके 51 साल की उम्र में गोविंदा ने एक बार फिर अपनी पत्नी के साथ ही सात फेरे लिए.
सुनीता-गोविंदा की लव स्टोरी
More Related News