![दो प्रोडक्शन हाउस, एक एक्ट्रेस और दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी, मिले कई सुबूत : सूत्र](https://i.ndtvimg.com/i/2015-09/income-tax-department-650_650x400_61443104019.jpg)
दो प्रोडक्शन हाउस, एक एक्ट्रेस और दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी, मिले कई सुबूत : सूत्र
NDTV India
आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 28 जगहों पर छापेमारी में इस बात के सबूत मिले हैं कि फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस की दर्शाई गई कमाई के मुकाबले ज्यादा आय है. सूत्र बताते हैं कि कंपनी के अधिकारी इस तरह के 300 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाए.
आयकर विभाग 3 मार्च से 2 बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस, एक अभिनेत्री और मुम्बई की 2 टैलेंट मैनेजमेन्ट कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.ये छापे मुंबई,दिल्ली ,पुणे और हैदराबाद में मारे जा रहे हैं. आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 28 जगहों पर छापेमारी में इस बात के सबूत मिले हैं कि फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस की दर्शाई गई कमाई के मुकाबले ज्यादा आय है. सूत्र बताते हैं कि कंपनी के अधिकारी इस तरह के 300 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाए. फिल्म निर्देशकों और शेयर होल्डर्स के बीच प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन में हेरफेर और कम-मूल्यांकन से संबंधित सबूत लगभग 350 करोड़ की राशि के मिले हैं और आगे की जांच की जा रही है.More Related News