
दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं ये खिलाड़ी, लिस्ट में इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान का नाम भी शामिल
ABP News
हर क्रिकेटर का सपना अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना होता है, लेकिन कुछ ऐसे क्रिकेटर भी रहे हैं, जिन्होंने दो देशों की टीमों के लिए इंटरनेशनल खेला है.
बीते दिन आयरलैंड के तेज़ गेंदबाज़ बॉयड रैंकिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद से ही रैंकिन चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन रैंकिन की चर्चा उनके इंटरनेशनल करियर की वजह से नहीं बल्कि उनके एक अनोखे रिकॉर्ड की वजह से हो रही है. दरअसल, रैंकिन के नाम दो देशों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड है. हालांकि, रैंकिन कोई इकलौते क्रिकेटर नहीं है, जिन्होंने दो देशों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने दो देशों की टीमों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. 1- इयोन मोर्गनMore Related News