दो दिन स्थिर रहने के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, श्रीगंगानगर में पेट्रोल ₹ 106 के करीब
NDTV India
राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत अब रु 94.76 हो गई है पिछले दाम के मुकाबले 27 पैसे ज़्यादा है. जानें कहां पहुंची प्रति लीटर डीज़ल की कीमत?
दो दिन तक स्थिर रहने के बाद भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. पेट्रोल की कीमतों में जहां 28 पैसा प्रति लीटर का इज़ाफा किया गया है, वहीं डीज़ल की कीमतें 30 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दी गई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत अब रु 94.76 हो गई है पिछले दाम के मुकाबले 27 पैसे ज़्यादा है. दूसरी तरफ डीज़ल की कीमत रु 85.66 प्रति लीटर हो गई है जो 28 पैसे/लीटर बढ़त दिखाता है. मुंबई में पेट्रोल के दाम ने रु 101 प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया है और फिलहाल 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी के साथ रु 100.98 प्रति लीटर पर बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम 30 पैसा बढ़कर रु 92.69 प्रति लीटर हो गए हैं.More Related News