!["दो थप्पड़ मारूंगा": केंद्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन की मांग कर रहे शख्स को दिया ये जवाब](https://c.ndtvimg.com/2021-04/63b327ho_prahlad-patel-to-man-seeking-oxygen_625x300_22_April_21.jpg)
"दो थप्पड़ मारूंगा": केंद्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन की मांग कर रहे शख्स को दिया ये जवाब
NDTV India
मंत्री के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे शख्स को रोकने का प्रयास किया था.
देश कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मरीजों के बीच ऑक्सीजन का संकट (Oxygen) तो झेल ही रहा है, इस बीच सरकार के मंत्रियों के संवेदनहीन बयान भी लोगों का दर्द और बढ़ा रहे हैं. ऐसा ही कुछ कर्नाटक में देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) ने ऑक्सीजन को लेकर सवाल कर रहे एक युवक तो दो थप्पड़ मारने की बात कह डाली. गौरतलब है कि एमपी, महाराष्ट्र ही नहीं यूपी और दिल्ली में भी कोरोना के मरीज ऑक्सीजन का भारी संकट झेल रहे हैं. मरीज के तीमारदार ऑक्सीजन प्लांट के बाहर 24-48 घंटे से लाइन लगाकर खड़े हैं, ताकि उन्हें अपनों को बचाने के लिए ऑक्सीजन मिल जाए.More Related News