![दोस्ती, मुलाकात, फिर घर में एंट्री... डेटिंग ऐप्स के हुए शिकार, 4 सनसनीखेज वारदात](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/online_dating-sixteen_nine_1-sixteen_nine.jpg)
दोस्ती, मुलाकात, फिर घर में एंट्री... डेटिंग ऐप्स के हुए शिकार, 4 सनसनीखेज वारदात
AajTak
इंटरनेट के बढते प्रसार के साथ साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें डेटिंग और मैरिज ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाने और उसने लूटपाट करने के मामले भी बहुत सामने आ रहा है. पुणे पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो दोस्ती करके पीड़ित के घर जाती. उसे नशिला ड्रिंक देकर लूट लेती.
पुणे के रहने वाले सचिन और सपना (बदला हुआ नाम) एक डेटिंग ऐप एडवेंचर सीकिंग पर एक-दूसरे से मिले. प्यार की तलाश में भटक रहे सचिन को लगा कि सपना उसके लिए परफेक्ट रहेगी. कुछ दिनों की बातचीत के बाद सपना ने अपना नंबर दिया, जिसके बाद टेलीग्राम पर दोनों की अंतरंग बातचीत होने लगी. दोनों अपने प्राइवेट फोटो भी एक-दूसरे को भेजने लगे. फिर एक दिन तय हुआ कि होटल में मिला जाए. सचिन ने पुणे गेट होटल में अपने लिए एक कमरा बुक करा लिया. सपना सचिन से मिलने पहुंची. उससे पहले कि दोनों के बीच किसी तरह का संबंध बनता सपना ने अपनी कुछ मजबूरी बताकर सचिन से 12 हजार रुपए अर्जेंट मांगा. उसने तुरंत दे दिया. वो तो संबंध बनाने के लिए बेकरार था, लेकिन लड़की कुछ और सोच कर आई थी. उसने दोबारा उससे 38 हजार रुपए मांगे.
सचिन को अब समझ में आने लगा था कि सपना उसके साथ धोखाधड़ी कर रही है. उसने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद उस लड़की ने कहीं कॉल किया, जिसके बाद कुछ लोग होटल के उनके कमरे में आ गए. सचिन की जमकर धुलाई कर डाली. उसके पास मौजूद पैसे, घड़ी, सोने की चैन-अंगूठी, सब कुछ लूट कर वहां से फरार हो गए. प्यार में लुटे आशिक की तरह सचिन किसी तरह से हिम्मत बांधकर थाने पहुंचा. पुलिस के सामने अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 506 और 34 के तहत 90 हजार के लूट का केस दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. इधर सपना और उसके साथ मुंबई में एक शिकार की तलाश में लगे हुए थे. उसी दौरान पुणे पुलिस को उनके मंसूबों के बारे में पता चल गया. पुलिस ने वहां जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये तो रही पुणे के सचिन की कहानी, जो कि लकी था कि उसके केस में आरोपी गिरफ्तार हो गए. हर साल बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. उनमें युवा ज्यादातर शामिल हैं, जो कि सच्चे प्यार की तलाश में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. 'टिडर', 'जुस्क', 'बम्बल', 'हैपन', 'मैच', 'वन्स', 'हिज', 'हगल', 'द लीग', 'चैपी', 'प्लेंटी ऑफ फिश' और 'लेस्ली' जैसी तमाम ऐप्स मौजूद हैं, जहां लोग डेटिंग के लिए मौजूद हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने देश में इस समय करीब 3 करोड़ लोग डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये संख्या साल 2024 तक 5 करोड़ हो जाएगी. इसके साथ ही डेटिंग ऐप्स की इंडस्ट्री करीब 3 हजार 700 करोड़ रुपए की है, जो अगले दो वर्षों में लगभग 6 हजार 500 करोड़ रुपए तक हो जाएगी. भारतीय युवा औसतन तीन घंटे इन डेटिंग ऐप्स पर बिताते हैं.
डेटिंग ऐप्स के शिकार लोगों की हैरान कर देने वाली कहानियां...
लंदन से एमबीए लड़की डेटिंग ऐप के जरिए लूटती थी
इसी साल 10 अक्टूबर की बात है. गुरुग्राम के रहने वाले एक शख्स ने सेक्टर 29 थाने में शिकायत दर्ज कराई कि डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए उससे दोस्ती करने वाली एक महिला ने उसे लूट लिया है. उसने बताया कि डेटिंग ऐप के जरिए उस महिला से उसकी दोस्ती हुई थी. 1 अक्टूबर को उसने फोन करके मिलने की इच्छा जताई. गुरुग्राम के सेक्टर 47 में एक बार के पास दोनों मिले. एक ठेके से शराब खरीदी और घर पर आ गए. वहां पहुंचने पर दोनों शराब पीने लगे. इस बीच लड़की ने आईसक्यूब मंगाने के बहाने किचन में भेज दिया. उसी दौरान उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया. इसके बाद पीड़ित बेहोश हो गया. तीन दिन वैसे ही पड़ा रहा. होश आने पर पता चला कि वो तो लुट चुका है. उसके सोने की चेन, आईफोन, 10 हजार कैश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेकर महिला फरार हो चुकी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.