दोबारा बढ़ने वाले हैं TV, फ्रिज, AC के दाम! जुलाई में 10-15 परसेंट तक रेट बढ़ाएंगी कंपनियां
Zee News
Consumer Appliance Price Rise: TV, फ्रिज, AC और तमाम दूसरे तरह के होम अप्लायंसेज खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि इनके दाम एक बार फिर बढ़ने वाले हैं.
नई दिल्ली: Consumer Appliance Price Rise: TV, फ्रिज, AC और तमाम दूसरे तरह के होम अप्लायंसेज खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि इनके दाम एक बार फिर बढ़ने वाले हैं. Motilal Oswal Financial Service की एक रिपोर्ट के मुताबिक कमोडिटी की कीमतों में साल 2021 में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसका असर अप्लायंसेज की कीमतों पर भी होगा Motilal Oswal Financial Service की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2021 में CoreCommodity CRB index 70 परसेंट चढ़ा है. रिपोर्ट में दावा किया गाय है कि इसका असर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की महंगाई पर देखने को मिलेगा. इन उत्पादों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कमोडिटी की कीमतें बढ़ने से TV, फ्रिज, AC, वॉशिंग मशीन, वॉटर हीटर समेत कई होम अप्लायंसेज के दाम 10-15 परसेंट बढ़ना तय है. रिपोर्ट के मुताबिक कीमतें इस साल जुलाई मध्य से बढ़ना शुरू हो जाएंगी.More Related News