दोबारा क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे उमर अकमल, लाखों रुपये का जुर्माना भरा
ABP News
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के एक मामले में 45 साल रुपये का जुर्माना लगा था. उमर अकमल ने आखिरकार पीसीबी को जुर्माने के 45 लाख रुपये भर दिए हैं. उमर अकमल अब जल्द ही दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल करप्शन के एक मामले की वजह से पिछले साल फरवरी से चर्चा में बने हुए हैं. उमर अकमल ने हालांकि करप्शन के मामले में पीसीबी की ओर से मिली सजा को पूरा कर लिया है. पीसीबी ने उमर अकमल के क्रिकेट खेलने पर एक साल का बैन और 45 लाख रुपये लगाया था. उमर अकमल ने अब दोबारा से क्रिकेट खेलना जारी कर सकते हैं. उमर अकमल 45 लाख रुपये जुर्माना भरने के बाद बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने के हकदार बन गये हैं. पीसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की कि खेल पंचाट ने अकमल पर जो जुर्माना लगाया था, उन्होंने उसे पीसीबी में जमा कर दिया है. खेल पंचाट ने फरवरी में पीसीबी और अकमल द्वारा दायर मामलों में सुनवाई करते हुए इस बल्लेबाज पर यह जुर्माना लगाया था.More Related News