दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2022: बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी
NDTV India
कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में वृद्धि हुई थी, हालांकि, महीने के निर्यात में 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिससे बजाज की कुल बिक्री संख्या प्रभावित हुई है.
बजाज ऑटो ने सितंबर 2022 के महीने में घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की, हालांकि निर्यात एक साल पहले की तुलना में कम था. निर्माता ने 2,54,664 इकाइयों की संचयी घरेलू बिक्री की सूचना दी है. सितंबर 2021 में 1,92,348 इकाइयों से 32 प्रतिशत ऊपर है, हालांकि इसी अवधि में निर्यात 2,09,673 इकाइयों से घटकर 1,40,083 इकाइयों पर आ गया है. घरेलू बिक्री + निर्यात मिलाकर बिक्री 3,94,747 इकाई रही, जो साल दर साल 2 प्रतिशत कम है और अगस्त 2022 की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम है.
More Related News