दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2021: बजाज ने देखी 11 फीसदी की गिरावट
NDTV India
बजाज ने सितंबर 2021 में कुल 361,036 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो सितंबर 2020 में बेचे गए 404,851 वाहनों से 11 प्रतिशत कम है.
बजाज ऑटो ने सितंबर 2021 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक कंपनी ने सितंबर 2020 की तुलना में अपनी कुल बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी है. बजाज ने पिछले महीने 361,036 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2020 में 404,851 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने सितंबर 2021 में घरेलू स्तर पर 173,945 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल सितंबर में बेची गई 219,500 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत कम है. निर्यात की बात करें तो पिछले महीने 187,091 दोपहिया वाहन बाहर भेजे गए जबकि पिछले साल सितंबर में 185,351 वाहनों का निर्यात हुआ था.
More Related News