दोपहिया वाहनों की बिक्री जून 2022: बजाज ऑटो ने घरेलू बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की
NDTV India
घरेलू बाजार में बिक्री को लेकर बजाज दबाव में बनी हुई है, स्वस्थ विदेशी बिक्री संख्या ने बजाज को जून 2022 में मोटरसाइकिलों की तीन लाख यूनिट से अधिक बिक्री को बनाए रखने में मदद की.
बजाज ऑटो ने जून 2022 में 3,15,948 इकाइयों की मोटरसाइकिल बिक्री की सूचना दी है, जो जून 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री की तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि है, जब बजाज ने 3,10,578 इकाइयों को बेचा था. इनमें से बजाज ऑटो की घरेलू बाजार की बिक्री जून 2021 में 1,55,640 इकाइयों से 20 प्रतिशत घटकर जून 2022 में 1,25,083 इकाई हो गई. हालांकि, विदेशी बाजारों में बिक्री का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है, जिसमें बजाज ने 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कुल मिलाकर, बजाज, जो भारत का दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा निर्यातक है, ने जून 2022 में 1,54,938 इकाइयों की तुलना में विदेशी बाजारों में 1,90,865 इकाइयां बेचीं.