![दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2022: बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 48 % बढ़ी](https://c.ndtvimg.com/2022-06/gni0gs6o_bajaj-pulsar-250-black_625x300_24_June_22.jpg)
दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2022: बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 48 % बढ़ी
NDTV India
हालांकि, कंपनी की बिक्री में कुल बढ़त केवल 8 प्रतिशत थी क्योंकि निर्यात में 28 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई.
बजाज ऑटो ने अगस्त 2022 में कुल वाहन बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि केवल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. कुल मिलाकर, बजाज ऑटो ने अगस्त 2022 में 4,01,595 वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 3,73,270 वाहनों की बिक्री हुई थी. घरेलू बाजार की बात करें तो अगस्त 2022 में 2,56,755 वाहनों की बिक्री हुई है जो अगस्त 2021 से 49 प्रतिशत ज़्यादा है. वहीं कंपनी का कुल निर्यात 28 प्रतिशत गिरा है, अगस्त 2021 में 2,00,675 इकाइयों से घटकर यह आंकड़ा अगस्त 2022 में 1,44,840 पर आ गया है.
More Related News